![]() |
भिनगा नगर में प्रधानमंत्री आवास का शक्ल देने लिए तोडा जा रहा मकान |
भूपेंद्र पांडेय
श्रावस्ती : नगर क्षेत्र में गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। नियमों को ताक पर रख अपात्रों में रेवड़ियों की तरह आवास बांटे जा रहे हैं। बहुमंजिला इमारत में किराएदारों को रखने वाले भवन स्वामी भी आवास के पात्र दर्शाए गए हैं।
नगर पालिका क्षेत्र के रजानगर मुहल्ले में पहले से पक्का मकान में रह रहे एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है। लाभार्थी अपने मकान की छत तोड़कर उसे आवास के नक्शे में बना रहे हैं। इसी प्रकार कानूनगोपुरा मुहल्ले में दो सगे भाइयों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है। इनमें से एक सेवानिवृत्त निकाय कर्मी है। नगर में इनका दो मंजिला मकान पहले से बना है। इसमें किराएदार रहते हैं। इसी प्रकार दर्जी मुहल्ले में शिव मंदिर की विवादित जमीन पर भी एक पक्ष का हक दर्शाते हुए इन्हें आवास दिया गया है। कुछ ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति की वरासत अपने नाम नहीं कराया है। पहले से बहुमंजिला इमारत होने के बाद भी उन्हे प्रधानमंत्री आवास दिया गया है।
=तेजी से बढ़े आवास के लाभार्थी =
दिसंबर माह तक भिनगा नगर में मात्र 87 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया था। बहराइच के पीओ डूडा संजय सिंह को श्रावस्ती का अतिरिक्त प्रभार मिला इसके बाद जनवरी माह में ही आवास के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 583 से अधिक हो गई है। बकौल पीओ डूडा एक हजार लाभार्थियों को आवास देने की तैयारी है।
=क्या है नियम=
नगर क्षेत्र में आवासविहीन अथवा कच्चे मकान में रह रहे लोगों को प्रधानमंत्री आवास देना होता है। इसके लिए लाभार्थी की वार्षिक आय की सीमा तीन लाख तक निर्धारित है।
=भटक रहे पात्र =
नगर के शिवाजीपुरम मुहल्ले की रेनू पत्नी मंगरे, ननकई पत्नी रामिबलास, गीता पत्नी बुधई, सितारा पत्नी शरीफ, विशंभर पत्नी कोयली, बृजकिशोर पत्नी काली प्रसाद, फूलमती पत्नी रामसमुझ, मायादेवी पत्नी राधेश्याम, सतीचौरा की राधिका पत्नी कैलाश, बबलू पुत्र कक्कू, मिथलेश पुत्र शीतला प्रसाद, गिरिजाघर के भानू प्रकाश पुत्र अशर्फी लाल, तिलकनगर की पुष्पा पत्नी पप्पू आदि पात्रता के बाद भी आवास के लिए भटक रहे हैं।
वर्जन ===
-जिला नगरीय विकास अभिकरण अपात्रों को आवास दे रहा है। इसमें डूडा के कुछ कर्मी वसूली भी कर रहे हैं। डीएम को अवगत कराया गया है। आवास आवंटन में मेरी राय नहीं ली गई है।
- अजय आर्य, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा।
No comments:
Post a Comment